According to pakistani magazine,Angry Saudi crown prince recalled his plane from America to given Imran Khan.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को सऊदी अरब से तगड़ा झटका लगा है। एक पाकिस्तानी मैगजीन फ्राइडे टाइम्स का दावा है कि पिछले दिनों संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाग लेने के बाद इमरान खान सऊदी अरब के जिस विमान से अमेरिका से पाकिस्तान लौट रहे थे उसे सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने ही वापस बुला लिया था।
#America #Pakisatan #ImranKhan #SaudiArab